-अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं शुभ कार्यों के लिए अनुभवी पंडित
बक्सर खबर। अगर आपके अंदर कुछ नया करने का जोश है तो आप अपने लिए कहीं भी जगह बना सकते हैं। ऐसा ही कर दिखया है बक्सर के होनहार युवक अक्षय पंडित ने। उन्होंने कुछ वर्ष पहले एक नया स्टार्टअप प्रारंभ किया था। बुक द पंडित जी, इससे तहत उन्होंने बहुत से लोगों को जोड़ा और उन्हें रोजगार भी प्रदान किया। इसी बीच राज्य सरकार ने नए स्टार्टअप प्रोजेक्ट के लिए सहायता स्कीम प्रारंभ की। सिमरी प्रखंड के रहने वाले अक्षय ने उसमें आवेदन किया।
उनकी बारी आई तो सरकार द्वारा बनाए गए पैनल ने उनके प्रपोजल पर काम की वास्तविकता परखी। और अंतत: उनके प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई। इसी अभियान के तहत आज शुक्रवार को चाणक्य विधि एवं प्रबंधन संस्थान (CIMP), पटना में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान Book The Pandit Ji के Founder अक्षय कुमार मिश्रा को Department of Industries, Government of Bihar के तत्वावधान में मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्टार्टअप प्रोत्साहन के अंतर्गत ₹4 लाख का चेक प्रदान किया गया।
क्या है बुक द पंडित जी प्रोजेक्ट
बक्सर खबर। अक्षय बताते हैं Book The Pandit Ji एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जो पूजा-पाठ, विवाह एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए योग्य, अनुभवी एवं प्रमाणित Pandit Ji की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है। यह स्टार्टअप परंपरागत धार्मिक सेवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए आम लोगों तक पारदर्शी, विश्वसनीय एवं सुव्यवस्थित समाधान प्रदान कर रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य Pandit समुदाय को डिजिटल पहचान देना, उन्हें सम्मानजनक एवं नियमित आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना, तथा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा को आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुरूप आगे बढ़ाना है। उन्होंने इस सम्मान और सहयोग के लिए Department of Industries, Government of Bihar तथा मार्गदर्शन प्रदान करने वाले CIMP, Patna के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान बिहार में संस्कृति-आधारित और सामाजिक प्रभाव वाले स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम है।






























































































