फैज अहमद की याद में किला मैदान में लगेगा विशाल रक्तदान शिविर

0
43

आयोजन समिति की अपील- रक्तदान महादान का हिस्सा बनकर बचाएं किसी की जिंदगी                                  बक्सर खबर। पूर्व क्रिकेटर स्वर्गीय फैज अहमद की स्मृति में ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले 19 वर्षों से लगातार खेल और श्रद्धांजलि का प्रतीक बनी हुई है। इस वर्ष प्रतियोगिता का 20वां आयोजन भव्य और सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी 17 जनवरी, फैज अहमद की पुण्यतिथि के दिन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फैज अहमद के चाहने वाले, क्रिकेट प्रेमी और शहर के गणमान्य लोग किला मैदान पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फाइनल मैच का रोमांचक आनंद लेंगे।

इस वर्ष फैज मेमोरियल समिति ने पुण्यतिथि को और अधिक सार्थक बनाते हुए विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया है। रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे से किला मैदान में आयोजित होगा। समिति को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुंचकर रक्तदान करेंगे और फैज अहमद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आयोजन समिति के सदस्य ओम जी यादव ने बताया कि रक्तदान महादान के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों के लिए संजीवनी बन सकता है। फैज मेमोरियल समिति ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में किला मैदान पहुंचकर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और खेल के साथ इंसानियत का फर्ज निभाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here