-पुलिस ने जब्त की कार व ऑटो, तस्करी का नया नेटवर्क उजागर
बक्सर खबर। गांजा का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को नया भोजपुर की पुलिस ने दबोच लिया है। यह कार्रवाई मंगलवार 13 जनवरी को हुई। आज बुधवार को इसकी जानकारी एसपी शुभम आर्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया बरामद गांजा की मात्रा 22 किलो है। इस आरोप में अखिलेश कुमार यादव पिता विद्यासागर यादव व हरेन्द्र माली पिता चना लाल माली (दोनों निवासी दुद्धी पट्टी, सिमरी) को गिरफ्तार किया गया है। बकौल एसपी मंगलवार को गुप्त सूचना मिली। नया भोजपुर पुल के नीचे सफेद रंग की हुंडई कार से गांजा उतारकर आटो रिक्शा में लोड किया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खेप जब्त कर ली और दोनों वाहन भी। पुलिस को देख धंधेबाज भागने लगे। लेकिन, उन्हें भी दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। क्योंकि जांच में उन फोन से सहायता मिलनी है। एसपी ने कहा कार बंगाल नंबर की थी। इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस उनका पता लगा रही है। इस कार्रवाई को डुमरांव के एसडीपीओ पोलस्त कुमार, नया भोजपुर के थानाध्यक्ष चंदन कुमार आदि ने मिलकर सफलता पूर्वक अंजाम दिया।





























































































