15–16 जनवरी को जिला नियोजनालय में लगेगा विशेष जॉब कैम्प बक्सर खबर। बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 एवं 16 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से जिला नियोजनालय (संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई परिसर) के प्रांगण में दिव्यांगों के लिए विशेष जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय जॉब कैम्प में सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, जन विकास क्रांति, रस्तोगी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एनसीएससी डीए पटना, एपोजी ट्रेनिंग, यूथ फॉर जॉब्स एवं फ्लिपकार्ट जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं/कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
जॉब कैम्प में आर्टिस्ट (वुड), रिटेल/आईटी, टेलीकॉलर, वेयरहाउस स्टाफ, ट्रेनी, जी.डी.ए एवं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जैसे पदों के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। इन पदों के लिए 8वीं पास से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थी पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 8,000 से 20,000 रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। कार्यस्थल बक्सर, पटना एवं बिहार के विभिन्न जिलों में होंगे। कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अंकपत्र की छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। यह जॉब कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। नियोजक निजी क्षेत्र के होंगे तथा नियोजन की शर्तों के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे, जबकि जिला नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभाएगा। जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी पूर्व से निबंधित नहीं हैं, वे कैम्प स्थल पर अथवा ऑनलाइन निःशुल्क निबंधन करा सकते हैं।





























































































