सिपाही घाट पर आज पतंग महोत्सव

0
90

जिलाधिकारी ने रामरेखा घाट और सिपाही घाट का लिया जायजा, सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश                                                            बक्सर खबर। मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मंगलवार को जिलाधिकारी साहिला ने प्रशासनिक टीम के साथ रामरेखा घाट एवं सिपाही घाट का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि 14 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य पतंग महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा भी की। नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि सिपाही घाट के पश्चिमी मैदान को पतंग महोत्सव के लिए तैयार किया गया है। इस महोत्सव में केवल पतंगबाजी ही नहीं, बल्कि खेल और मनोरंजन के कई रंग देखने को मिलेंगे। पूर्वी मैदान को पार्किंग क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। पतंग महोत्सव के अंतर्गत फ्लैश मोब डांस, म्यूजिकल चेयर, सैक रेस, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, हैंडबॉल एवं पतंग उड़ाने जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल के चारों ओर मजबूत बैरिकेडिंग, पर्याप्त डस्टबिन, पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अस्थायी शौचालय अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया। रामरेखा घाट के निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों पर अधिक संख्या में रखी गई चौकियों को लेकर चिंता जताई गई। डीएम ने इसे श्रद्धालुओं के लिए असुविधाजनक बताते हुए तत्काल हटाने एवं घाट की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही घाट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर आपदा संबंधी चेतावनी संदेश नियमित रूप से प्रसारित करने, शौचालय साइनेंज को पास में लगाने, अतिरिक्त पेयजल की व्यवस्था करने तथा आसपास की गलियों में जमा कचरे को हटाने का निर्देश दिया गया।

फोटो – मकर संक्रांति के लिए रामरेखा घाट का निरीक्षण करती डीएम साहिला

डीएम ने सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने, आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कैमरे लगाने, 24×7 माइकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सभी लाइट और हाईमास्ट लाइट को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम को भी सही तरीके से विकसित करने पर जोर दिया गया। किला मैदान के समीप चिन्हित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जहां वाहनों की सुचारु पार्किंग के लिए साइनेंज लगाने का आदेश दिया गया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मकर संक्रांति के दिन सिपाही घाट एवं रामरेखा घाट क्षेत्र में प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी प्रकार का जाम न लगे। निरीक्षण के दौरान डीडीसी निहारिका छवि, एसडीओ अविनाश कुमार सहित जिला प्रशासन के कई अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here