दानापुर रेलवे ने मोतिहारी को 32 रनों से हराया, सेमीफाइनल में पटना से होगी भिड़ंत

0
246

कप्तान रोहित राज मैन ऑफ द मैच, 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सांसद सुधाकर सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला                                                   बक्सर खबर। 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पूर्व-मध्य रेलवे दानापुर ने मोतिहारी की टीम को 32 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकाबले का शुभारंभ डीडीसी निहारिका छवि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के दौरान स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने मैदान पर पहुंचकर आयोजन समिति के सदस्यों का हौसला बढ़ाया और सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दानापुर रेलवे की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

टीम की ओर से मोहम्मद तौफीक ने शानदार 74 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित राज ने नाबाद 56 रनों की अहम पारी खेली। प्रभात राज ने 26, दिवाकर ने 14 तथा परमजीत और चैतन्य ने 13-13 रनों का योगदान दिया। मोतिहारी की ओर से बिहार टीम के कप्तान साकिबुल गनी ने 3 विकेट झटके, जबकि बादल, मोहम्मद एजाज और निखिल को एक-एक सफलता मिली। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोतिहारी की टीम 19.3 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई। समीर अख्तर ने सर्वाधिक 85 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। देव ने 22, मोहम्मद एजाज ने 21 और अमन ने 17 रन बनाए। दानापुर की गेंदबाजी में परमजीत ने 3 विकेट लिए, जबकि सागर तिवारी, निशांत और रोहित राज को दो-दो सफलता मिली।

फोटो – किला मैदान में 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में उमड़े दर्शक और बल्लेबाजी करते मोतिहारी के समीर अख्तर

इस प्रकार पूर्व-मध्य रेलवे दानापुर ने मोतिहारी को 32 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पटना से मुकाबले का टिकट कटाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दानापुर के कप्तान रोहित राज को सांसद सुधाकर सिंह द्वारा प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए स्टेट पैनल के राजेश कुमार यादव और संजीव कुमार तिवारी ने निभाई। ऑनलाइन स्कोरिंग अमन अंसारी ने की जबकि कमेंट्री विक्की जायसवाल और अनुराग श्रीवास्तव ने की। मैच के दौरान आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य ओम जी यादव, नियामतुल्लाह फरीदी, डॉ श्रवण तिवारी, पप्पू चौबे, फरह अंसारी, संजय राय, सेठ छन्नूलाल, शेषनाथ यादव, परमा यादव, बंटी शाही, इंद्र प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, दिनानाथ ठाकुर, गणेश बरनवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को दानापुर रेलवे और पटना के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here