लग्जरी कार से 500 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक फरार

0
1125

पुलिस ने वाहन मालिक पर दर्ज की एफआईआर, फोर्ड एंडेवर से 57 पेटी शराब बरामद                                बक्सर खबर। शहर के वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार देर रात उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान रात करीब एक बजे उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक लग्जरी कार फोर्ड एंडेवर (यूपी 16 एआर 5386) को चेक पोस्ट के पास रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से अलग-अलग ब्रांड की कुल 56 पेटी विदेशी शराब और एक पेटी बीयर बरामद की गई। कुल मिलाकर शराब की मात्रा 499.92 लीटर बताई गई है।

जैसे ही जांच सख्त होती दिखी, कार चालक पीछे खड़ी गाड़ियों की आड़ लेकर मौके से चुपचाप फरार हो गया। हालांकि, वाहन के नंबर के आधार पर कार मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि जिले में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रात के समय विशेष जांच के दौरान यह बड़ी खेप पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here