जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस, युवा और समाजसेवियों की रही सक्रिय भागीदारी बक्सर खबर। बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत रविवार को शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर नशा-विरोधी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रीन गुब्बारे उड़ाकर समाज को नशा-मुक्त बनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में आम नागरिकों, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शुरुआत नशे के दुष्प्रभावों पर संक्षिप्त संवाद से हुई, जिसके बाद उपस्थित लोगों को नशा-मुक्त जीवन अपनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत प्रतीकात्मक रूप से हरे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जो इस संदेश का प्रतीक थे कि नशा-मुक्त समाज ही स्वस्थ परिवार, सुरक्षित भविष्य और सशक्त राष्ट्र की नींव है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नशा आज अपराध, सड़क दुर्घटनाओं और सामाजिक अव्यवस्था का बड़ा कारण बनता जा रहा है। इससे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। वहीं, फाउंडेशन के निदेशक राम नारायण ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। ऐसे में इसके खिलाफ लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाना समय की जरूरत है। कार्यक्रम में पंकज मानसिंहका, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, डॉ. श्रवण तिवारी, राहुल जायसवाल, शुभम कुमार, विनोद कुमार, पिंटू सिंघानिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




























































































