भाजपा नेता शिवजी खेमका ने सेवा कार्य से दी अपनी पत्नी को श्रद्धांजलि बक्सर खबर। जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवजी खेमका की पहली पत्नी स्वर्गीय रंजू खेमका की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया। स्टेशन रोड स्थित गोयल धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह कंबल वितरण कार्यक्रम में शहर के सामाजिक व गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय रंजू खेमका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत आमंत्रित सैकड़ों जरूरतमंद महिला-पुरुषों को सम्मानपूर्वक कंबल प्रदान किया गया।
जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि शिवजी खेमका द्वारा विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष अपनी पत्नी की स्मृति में यह सेवा कार्य किया जाता है। इसके लिए पहले से तैयारी कर शहर एवं आसपास के गांव-मोहल्लों में घूमकर जरूरतमंदों को चिन्हित किया जाता है और उन्हें आमंत्रित किया जाता है। इस अवसर पर शिवजी खेमका ने कहा, मेरी पत्नी रंजू खेमका का जीवन सेवा और संवेदनशीलता से भरा रहा। उनकी स्मृति में जरूरतमंदों की मदद कर मुझे आत्मिक शांति मिलती है। जब तक संभव होगा, यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम में रोहतास गोयल, दीपक अग्रवाल, पवन मानसिंहका, अशोक शर्मा, रश्मि देवी, छाया मानसिंहका, रेनू शर्मा, अनूप वर्मा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






























































































