किसानों के हित में प्रशासन सख्त, फार्मर रजिस्ट्री और खाद दुकानों की होगी निगरानी

0
449

रोज शिविर लगाकर होगा रजिस्ट्रेशन, सभी खाद दुकानों की होगी जांच                                                         बक्सर खबर। किसानों से जुड़ी योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। समाहरणालय में जिला पदाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में फार्मर रजिस्ट्री कार्य को शीघ्र पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसानों की सुविधा के लिए प्रतिदिन शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जाए, ताकि कोई भी किसान लाभ से वंचित न रहे। साथ ही शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले राजस्व कर्मियों की सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में किसानों की आय बढ़ाने को लेकर भी ठोस पहल की गई। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं को जोड़ते हुए एकीकृत कार्य योजना तैयार करें। सभी विभागों को अगली बैठक में अपनी-अपनी कार्य योजनाओं के साथ उपस्थित होने को कहा गया। इसके अलावा उर्वरकों की कालाबाजारी और अनियमितता पर लगाम कसने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जिले की सभी उर्वरक दुकानों की जांच कराने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here