पारदर्शिता और समय पर लाभ के लिए किसान जल्द कराएं पंजीकरण और ई-केवाईसी: डीएम बक्सर खबर। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ अब पहले से कहीं अधिक आसान, पारदर्शी और समय पर मिलेगा। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा लागू किसान रजिस्ट्री को लेकर जिलाधिकारी साहिला ने इसे किसानों के हित में एक बड़ी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के तहत प्रत्येक किसान की एक विशिष्ट किसान पहचान-पत्र बनाई जा रही है, जिसमें भूमि विवरण, आधार संख्या और अन्य जरूरी जानकारियां डिजिटल रूप से दर्ज होंगी। इससे किसानों का एक एकीकृत ऑनलाइन डाटाबेस तैयार होगा और योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पहुंचेगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पीएम किसान सम्मान निधि समेत कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी अनिवार्य है। किसान अपने क्षेत्र के किसान सलाहकार, किसान समन्वयक या हल्का कर्मचारी से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज और मोबाइल नंबर जरूरी हैं। प्रक्रिया के तहत किसान सलाहकार ई-केवाईसी करेंगे, जबकि हल्का कर्मचारी भूमि सत्यापन करेंगे। इसके बाद डिजिटल हस्ताक्षर से फार्मर आईडी जारी की जाएगी। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को एमएसपी पर फसल बिक्री, फसल क्षति मुआवजा, सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ और डिजिटल पहचान जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी किसान भाई-बहनों से समय रहते पंजीकरण कराने की अपील की है।































































































लेकिन,समय कब तक है? किसानों के धान की ख़रीद को भरमाने का नया बहाना!