बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में दिखाएंगी दमखम, जोनल ट्रायल में रहीं टॉप स्कोरर बक्सर खबर। शहर की उभरती महिला क्रिकेटर तेजस्विनी का चयन बिहार अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में हुआ है। तेजस्विनी अब बिहार टीम की ओर से बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू डोमेस्टिक मुकाबलों में हिस्सा लेंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 2 जनवरी से 10 जनवरी तक त्रिवेन्द्रम में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के पांच राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। तेजस्विनी के पिता राजीव ठाकुर ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे बिहार की पूरी टीम पटना एयरपोर्ट से त्रिवेन्द्रम के लिए रवाना हुई। चयन को लेकर परिवार और जिले के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।
जोनल बिहार ट्रायल मैच में तेजस्विनी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने चार मैचों में कुल 148 रन बनाकर टॉप स्कोरर का स्थान हासिल किया, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर गया और बिहार टीम में उनका चयन पक्का हो गया। तेजस्विनी पिछले तीन वर्षों से वीर कुंवर सिंह क्रिकेट एकेडमी में कोच ब्रजेश यादव के मार्गदर्शन में लगातार मेहनत कर रही हैं। वह एक सरकारी विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा हैं और शहर के चरित्रवन स्थित शिक्षक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती हैं। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि वह आगे भी शानदार प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगी।





























































































