पैक्स अध्यक्षों को दी चेतावनी, लैंड बैंक को लेकर नई तैयारी बक्सर खबर। समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी साहिल ने सरकारी योजनाओं की सुस्त रफ्तार पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। विशेष रूप से धान अधिप्राप्ति के आंकड़ों में कमी देख डीएम ने नाराजगी जताई और अधिकारियों सहित पैक्स अध्यक्षों को स्पष्ट चेतावनी दी। बैठक के दौरान जब धान खरीद की समीक्षा शुरू हुई, तो लगभग सभी प्रखंडों में प्रगति असंतोषजनक पाई गई। डीएम ने कहा कि धान खरीद का प्रतिशत उम्मीद से बहुत कम है, जो किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि वे किसानों से धान खरीदने के काम में तुरंत तेजी लाएं। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे हर दिन प्रखंडवार रिपोर्ट तैयार करें और सीधे उन्हें सौंपें। जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए लैंड बैंक बनाने पर भी जोर दिया गया। डीएम ने सभी डीसीएलआर और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध भूमि का पूरा ब्योरा जुटाएं और लैंड बैंक को अपडेट करें। इसके साथ ही वेटलैंड से संबंधित डेटा भी नियमित रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बैठक में प्रशासनिक कार्यों की पेंडेंसी पर भी चर्चा हुई। डीएम ने विशेष रूप से एसटी जाति प्रमाण पत्र के लंबित मामलों पर संज्ञान लिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्रमाण पत्र के आवेदन समय-सीमा के भीतर निपटाए जाएं ताकि आम जनता को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। अंत में डीएम ने सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल की कमी पर भी बात की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर काम करें। योजनाओं को लागू करने में किसी भी स्तर पर सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इस बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी समेत पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे।





























































































