दिशा की बैठक में गरमाया शहर का मुद्दा, सभापति ने सांसद को सौंपा मांग पत्र

0
612

किला मैदान के समीप वेंडिंग जोन और बाईपास रोड पर गहरे नाले की मांग, सुधाकर सिंह से सर्विस रोड के अधूरे वादे को पूरा कराने की अपील                                  बक्सर खबर। शहर के विकास और बुनियादी समस्याओं को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक काफी गहमागहमी भरी रही। इस दौरान नगर परिषद बक्सर की सभापति कमरून निशा ने सांसद सुधाकर सिंह को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। सभापति ने शहर के सौंदर्यीकरण, जल निकासी और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तीन प्रमुख मुद्दों पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया। नगर परिषद क्षेत्र में वेंडिंग जोन का मुद्दा सबसे ऊपर रहा। सभापति ने बताया कि किला मैदान के पश्चिमी हिस्से में सब्जी बाजार और वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया था, ताकि मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा सके। लेकिन अब वहां विश्वामित्र पार्क बनाने की चर्चा है। चेयरमैन का कहना है कि शहर में वेंडिंग जोन के लिए दूसरी कोई खाली जगह नहीं है। महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा और सरोवर के लिए पहले ही बसाव मठिया स्थित राम जानकी पोखरा का चयन हो चुका है, इसलिए किला मैदान के पास की जमीन का उपयोग वेंडिंग जोन के लिए ही किया जाना चाहिए।

वार्ड नंबर 33 के बाबा नगर की समस्या को उठाते हुए सभापति ने बताया कि आरसीडी द्वारा सिंडिकेट से ज्योति प्रकाश चौक तक बनाए जा रहे नाले की गहराई पर्याप्त नहीं है। बाबा नगर का इलाका मुख्य रोड से करीब 4 फीट नीचे है। यदि नाला कम गहरा बना, तो बस्ती का पानी नहीं निकल पाएगा। चेयरमैन ने प्रस्ताव दिया कि नहर की तरफ नाला बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उस हिस्से के बजट को बस्ती की तरफ वाले नाले में लगाकर उसकी गहराई 6 से 7 फीट की जाए, ताकि जल निकासी सुचारू हो सके। गोलंबर से बांध रोड होते हुए एसपी आवास तक वीर कुंवर सिंह सेतु के समानांतर सर्विस रोड का मामला भी बैठक में जोर-शोर से उठा। सभापति ने सांसद को अवगत कराया कि पिछले पुल के निर्माण के वक्त भी सर्विस रोड का वादा किया गया था जो पूरा नहीं हुआ। अब जबकि तीसरे पुल का निर्माण शुरू हो चुका है, तो एनएचएआई को साथ-साथ सर्विस रोड का काम भी शुरू करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इसे प्राथमिकता दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here