विजेताओं को राजपुर विधायक संतोष निराला ने किया सम्मानित बक्सर खबर। बक्सर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 5वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार और रविवार को ऐतिहासिक किला मैदान में किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के 11 प्रखंडों से आए 255 स्कूली बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंडर-12 बालक वर्ग के 300 मीटर दौड़ में कार्तिकेय भारद्वाज ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-16 बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में खुशबू कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं अंडर-16 बालक वर्ग की लंबी कूद में प्रकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-18 बालक वर्ग की लंबी कूद में आनंद कुमार पासवान विजेता बने, जबकि इसी वर्ग के 400 मीटर दौड़ में संदीप कुमार पासवान ने बाजी मारी।
अंडर-20 बालक वर्ग के 5000 मीटर दौड़ में सचिन कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग के 200 मीटर दौड़ में मनजी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर राजपुर के विधायक संतोष कुमार निराला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही आगामी 4 जनवरी को जमुई में होने वाली क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता तथा फरवरी माह में तिरुपति बालाजी में आयोजित होने वाली 20वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। कार्यक्रम में एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन राजा मिश्रा, सचिव मो. हलीम, आयोजन सचिव कुमार रवि रंजन, सह सचिव चंदन कुमार साहनी, सदस्य मो. एजाज, भाजपा नेता अमित कुमार पांडेय, उप चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील मिश्रा एवं मुन्ना उपाध्याय की मौजूदगी सराहनीय रही। अंत में बक्सर जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया।





























































































