शीतलहर में प्रशासन का मानवीय कदम, रात में सड़कों पर उतरे अफसर

0
148

डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने स्टेशन व शहर के इलाकों में बांटे कंबल, बेसहारा लोगों को पहुंचाया शेल्टर होम                                                 बक्सर खबर। शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। जिलाधिकारी साहिला के स्पष्ट निर्देश के बाद रविवार की रात सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार और सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय खुद सड़कों पर उतरे और शहर के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, सड़क किनारे, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर ठंड में ठिठुर रहे गरीब, लाचार और बेसहारा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। अधिकारियों ने जरूरतमंदों से बातचीत कर उन्हें नजदीकी शेल्टर होम में जाने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि वे सुरक्षित और गर्म स्थान पर रात बिता सकें।

अधिकारियों ने बस स्टैंड, मंदिर परिसर और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी और वहां ठहरे जरूरतमंद लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई। सदर एसडीएम ने संबंधित नगर प्रशासन और सामाजिक सुरक्षा विभाग को निर्देश दिया कि अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था नियमित रूप से जांची जाए और किसी भी जरूरतमंद को ठंड से परेशान न होने दिया जाए। प्रशासन की इस मानवीय पहल से ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि शीतलहर के दौरान ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here