आरा ने गाजीपुर को 3-0 से हराकर जीता बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल खिताब

0
235

विजेता को 5 लाख और उपविजेता को 2.5 लाख का पुरस्कार                                                                  बक्सर खबर। जिले के धरौली गांव स्थित जोगिबिर बाबा खेल मैदान पर आयोजित सात दिवसीय बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को भव्य समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में आरा और गाजीपुर की टीमें आमने-सामने थीं, जहां शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आरा की टीम ने गाजीपुर को 3-0 से शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में आरा के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और गाजीपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। समापन समारोह में विजेता टीम के कप्तान उत्तम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक, जबकि उपविजेता टीम के कप्तान कमरान को 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। यह पुरस्कार टूर्नामेंट के आयोजक और सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह तथा मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री ई. दीपक प्रकाश ने संयुक्त रूप से दिया।

मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आरा टीम के 10 नंबर जर्सीधारी खिलाड़ी राजू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए 4 नंबर जर्सीधारी खिलाड़ी ट्विन को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इससे पहले फाइनल मुकाबले का उद्घाटन विधायक राधाचरण साह, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सिंह, विधायक राहुल सिंह, डॉ. रमेश सिंह सहित अन्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री ई. दीपक प्रकाश ने कहा कि फुटबॉल और कुश्ती सदियों से भारत के गांवों के लोकप्रिय खेल रहे हैं और कभी गांवों की पहचान इन्हीं खेलों से होती थी। उन्होंने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। इस मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह, दीघा विधायक संजीव चौरसिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here