लायंस क्लब के 34वें स्थापना दिवस पर जुटे दिग्गज, नई टीम ने ली शपथ

0
135

——-डॉ. सीएम सिंह और डॉ. महेंद्र प्रसाद को मिला विशेष सम्मान, नए सत्र में शुरू होंगे 25 जन-सरोकारी कार्य                                                                       बक्सर खबर। शहर के पीपी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट व्यू के बैंक्वेट हॉल में लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज का 34वां स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान, सदर एसडीएम अविनाश कुमार, पीरो एसडीएम केके उपाध्याय, सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय और संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेजकांत झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन कन्वेंशन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने किया। मुख्य अतिथि प्रदीप खेतान ने क्लब के सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज को और मजबूत करने के लिए जिला स्तर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

कन्वेंशन चेयरपर्सन सुरेश संगम ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लायंस क्लब हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने समाजसेवा से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों से क्लब से जुड़ने की अपील की। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने अपने कार्यकाल में शिक्षा सहित करीब 25 सेवा कार्यों को अंजाम देने का संकल्प लिया। पीरो एसडीएम एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य केके उपाध्याय ने समाजसेवियों और युवाओं से लायंस क्लब से जुड़कर समाज सेवा में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। सदर एसडीएम अविनाश कुमार और एसडीपीओ गौरव पांडेय ने क्लब द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में हर तरह के प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेजकांत झा ने पीड़ित मानव की सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए क्लब को सम्मानित किया।

फोटो – 34वां स्थापना समारोह में शामिल लायंस क्लब के सदस्य व अन्य

इस मौके पर कैबिनेट संयुक्त सचिव रवि सिन्हा और पूर्व जिलापाल संजय अवस्थी ने नए सदस्यों का इंडक्शन किया, जबकि वर्तमान जिलापाल प्रदीप खेतान ने नव चयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. सीएम सिंह और डॉ. महेंद्र प्रसाद को लीजेंड समाजसेवी सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में जीएसटी विभाग के रंजीत कुमार व मयंक मित्तल, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, रोटरी के पूर्व गवर्नर डॉ. सीएम सिंह, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रसाद, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, जदयू नेता संजय सिंह, रोटरी अध्यक्ष दिलशाद अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, साहित्यकार डॉ. अरुण मोहन भरवी सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में निगम पांडेय, अतुल मेहरोत्रा, विनय वर्मा, ऋषि निर्मल, योगेश जायसवाल, सुधीर सराफ, महेश भौतिक, सोनू पाहवा, अनुनय कुमार, मोहन जी केशरी समेत अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here