युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 26 को लगेगा जॉब कैम्प

0
1297

शिक्षक पदों पर होगी सीधी भर्ती, 13 हजार वेतन पर 30 पद खाली                                                               बक्सर खबर। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय की ओर से 26 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब कैम्प के माध्यम से फ्रीडम एम्पलाईेबिलिटी अकादमी द्वारा शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि इस जॉब कैम्प में कुल 30 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 13 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ बेसिक इंग्लिश ज्ञान होना अनिवार्य है।

जॉब कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर, संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई फील्ड के कैम्पस में किया जाएगा। यह कैम्प पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर ऑन द स्पॉट किया जाएगा। जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए जिला नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक निबंधित नहीं हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं। कैम्प में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here