चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया पानी टंकी का निरीक्षण, मंगलवार से शुरू होगी सप्लाई बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल की पोल खोलने वाली शनिवार को प्रकाशित खबर का आखिरकार असर दिखने लगा है। शहर के वार्ड संख्या 8, 13 और 14 में पिछले 12 दिनों से बंद जलापूर्ति के मामले को रविवार को नगर परिषद चेयरमैन ने गंभीरता से लिया। मुख्य पार्षद कमरुन निशा के निर्देश पर नगर परिषद की पूरी टीम और चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने बाजार समिति परिसर स्थित पानी टंकी का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि टंकी की मोटर में मेजर फॉल्ट आने के कारण इन वार्डों में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है।
चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने बताया कि सोमवार से इंजीनियर और मिस्त्री मरम्मत कार्य में लग जाएंगे, जबकि मंगलवार से क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि योजना को अभी तक बुडको द्वारा व्यवस्थित रूप से नगर परिषद को हैंडओवर नहीं किया गया है, जिस वजह से इस तरह की परेशानियां बार-बार सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान नगर परिषद जनता की परेशानी को लेकर गंभीर है और पेयजल संकट को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश की जा रही है। विभागीय प्रक्रियाएं पूरी होते ही योजना को नगर परिषद को पूर्ण रूप से हस्तांतरित कर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में शहरवासियों को ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े।






























































































