– 21 को रविवार और 25 को पूर्व से है क्रिसमस का अवकाश
बक्सर खबर। ठंड के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद करने का निर्देश जारी किया है। शनिवार की शाम इस आशय का पत्र जिलाधिकारी साहिला के न्यायालय कार्यालय से जारी किया गया है। एक दिन पहले एक और पत्र जारी हुआ था। जिसमें पूर्वाह्न 9 से अपराह्न 4:30 तक पठन-पाठन का निर्देश था। लेकिन, मौसम विभाग की ताजा चेतावनी को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
यह आदेश आंगनबाड़ी सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों पर प्रभावी होगा। लेकिन, प्री बोर्ड अथवा उससे ऊपर की कक्षाओं को इससे अलग रखा गया है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है। शिक्षक विद्यालय आएंगे और कार्यालय कार्य संपादित करेंगे। उन्हें इस आदेश में कहीं भी छूट नहीं दी गई है। इस आदेश के साथ पूर्व से शिक्षा विभाग के जारी छुट्टी कलेंडर का उल्लेख करें तो विद्यालय अब नए वर्ष में खुलेंगे। क्योंकि 25 से 31 तक पूर्व से ही शीतकालीन अवकाश घोषित है।





























































































