11 जनवरी से शुरू होगा फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 20वां भव्य संस्करण बक्सर खबर। जिले के तेज गेंदबाज रहे स्वर्गीय फैज अहमद की याद में आयोजित होने वाला फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष अपने 20वें संस्करण के साथ और भी भव्य रूप में लौट रहा है। आगामी 11 जनवरी से 17 जनवरी तक शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का महाकुंभ सजेगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान बक्सर के साथ-साथ पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्वी चंपारण और उत्तर प्रदेश के वाराणसी व मुगलसराय की टीमें मैदान में उतरेंगी। खास बात यह है कि इन टीमों में बिहार और उत्तर प्रदेश के नामचीन खिलाड़ी, यहां तक कि रणजी स्तर के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होने तय हैं।
टूर्नामेंट की सफलता को लेकर पूर्व में रेड क्रॉस सोसायटी भवन में आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इस वर्ष किला मैदान का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पहले से बेहतर ढंग से किया जाएगा। अतिथियों और दर्शकों के लिए विशाल मंच, जबकि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था मैदान परिसर में ही सुनिश्चित की जाएगी। जिले के मशहूर ऑलराउंडर फरह अंसारी ने बताया कि स्वर्गीय फैज अहमद की स्मृति में पिछले 19 वर्षों से लगातार इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो रहा है।हर साल हजारों क्रिकेट प्रेमी किला मैदान पहुंचकर न सिर्फ रोमांचक मुकाबलों का आनंद लेते हैं, बल्कि अपने प्रिय खिलाड़ी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करते हैं। रणजी और प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों की मौजूदगी से इस बार दर्शकों को लंबे-लंबे छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिलेगी। 20वां संस्करण खास बनाने के लिए आयोजन समिति की तैयारियां जोरों पर हैं। जल्द ही मैचों का टाई-शीट और उद्घाटन मुकाबले की घोषणा की जाएगी।





























































































