संतोष ट्रॉफी के लिए बिहार फुटबॉल टीम में चुने गए राकेश रंजन

0
30

19 दिसंबर को रांची में मेजबान झारखंड से निर्णायक भिड़ंत                                                                     बक्सर खबर। जिले के खेल प्रेमियों और फुटबॉल के दीवानों के लिए गर्व का पल है। इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर गांव निवासी और लाली के नाम से मशहूर राकेश रंजन का चयन देश की प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी के लिए बिहार फुटबॉल टीम में हो गया है। इस खबर के बाद गांव से लेकर पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज्ञात हो कि इस वर्ष संतोष ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबलों की मेजबानी झारखंड कर रहा है। इस ग्रुप में बिहार, झारखंड, दिल्ली और रेलवे की टीमें शामिल हैं। राकेश रंजन को बिहार टीम में डिफेंडर व मिडफील्डर के रूप में चुना गया है और वे फिलहाल टीम के साथ रांची में मौजूद हैं।

राकेश रंजन जिले के पूर्व फुटबॉलर सुनील कुमार पासवान के बड़े पुत्र हैं। सुनील कुमार पासवान वर्तमान में जिला फुटबॉल संघ के सदस्य हैं। राकेश की माता सीता देवी मध्य विद्यालय हरपुर में शिक्षिका हैं। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश में बचपन से ही फुटबॉल के प्रति खास लगाव और जुनून रहा है। बिहार टीम के चयन के लिए नवादा में 28 और 29 नवंबर को ट्रायल आयोजित हुआ था, जिसमें राज्य के सभी जिलों के बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हुए थे। 5 दिसंबर को अंतिम सूची जारी की गई और 16 दिसंबर को राकेश रंजन के बिहार टीम में चयन की पुष्टि हुई। बक्सर जिले से वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस बार बिहार टीम में जगह मिली है।

फोटो – राकेश रंजन उर्फ लाली का फाइल फोटो

संतोष ट्रॉफी के ग्रुप सी लेग के मुकाबले 15 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। ग्रुप स्टेज का सबसे अहम और निर्णायक दिन 19 दिसंबर होगा, जब मेजबान झारखंड और बिहार की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में खेला जाएगा। इसी मैच के नतीजे से यह तय होगा कि कौन सी टीम फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी। बिहार टीम में चयन की खबर मिलते ही राकेश रंजन और उनके पिता को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह, सचिव जनार्दन सिंह, उपाध्यक्ष व चिलहरी मुखिया राजू सिंह, नंदकिशोर लाल सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। दूरभाष पर बातचीत में राकेश रंजन ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में माता-पिता और पूरे परिवार का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने भरोसा जताया कि 19 दिसंबर को वे बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here