शिक्षक कॉलोनी की गली बनी थी मुसीबत, खबर छपते ही नगर परिषद हरकत में आई बक्सर खबर। नगर परिषद की फाइलों में तीन महीने से दबी अतिक्रमण की शिकायत आखिरकार जनता की आवाज और मीडिया की ताकत के आगे टिक नहीं पाई। वार्ड संख्या-05 शिक्षक कॉलोनी, चरित्रवन की जिस गली में लोग रोजाना गिरते-पड़ते गुजर रहे थे, वहां अब राहत की सांस ली जा रही है। जनमेजय पाण्डेय के घर से नवनीत मिश्र व मुन्ना ओझा के घर तक नगर परिषद द्वारा पीपीसी सड़क और आरसीसी नाले का निर्माण कराया था। इसी गली में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सड़क की सामान्य ऊंचाई से कहीं अधिक ऊंचा निर्माण करा दिया गया था। हालत यह थी कि गाड़ियों का चेचिस रोज रगड़ खाता था, ठेला-खोमचा वालों का निकलना मुश्किल हो गया था और हल्की बारिश में ही गली तालाब में तब्दील हो जाती थी।
इसी बीच जब बक्सर खबर में यह मामला बुधवार की सुबह प्रमुखता से प्रकाशित हुआ, तो नगर परिषद में मानो हलचल मच गई। खबर छपते ही नगर परिषद के सिटी मैनेजर के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। चंद घंटों के भीतर संबंधित व्यक्ति को लीगल नोटिस थमाया गया और बिना देर किए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जेसीबी और मजदूरों की मदद से सड़क पर किए गए ऊंचे निर्माण को तोड़कर गली को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से जहां मोहल्ले के लोगों के चेहरे खिल उठे, वहीं नगर परिषद की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती तो उन्हें तीन महीने तक परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। फिलहाल गली साफ होने से आवागमन सामान्य हो गया है और बारिश में जलजमाव से भी राहत मिलने की उम्मीद है।































































































