स्टेशन से घाट तक घूमे रोटरी सदस्य, करीब 200 जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत बक्सर खबर। कड़ाके की ठंड में असहाय और बेघर लोगों के लिए रोटरी क्लब ने मानवता की मिसाल पेश की। मंगलवार की रात रोटरी क्लब के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर करीब 200 लोगों को कंबल बांटे गए, जिससे ठंड में उन्हें कुछ राहत मिल सकी। कंबल वितरण अभियान का नेतृत्व शहर के जाने-माने चिकित्सक और रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के उन वर्गों के लिए बेहद जरूरी है, जिनके पास ठंड से बचने के पर्याप्त साधन नहीं हैं। ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाना ही रोटरी का मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि रात के समय इस तरह का अभियान चलाना आसान नहीं होता, लेकिन जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देखकर सारी थकान दूर हो जाती है।
इस सामाजिक पहल में रोटरी सदस्य निर्मल कुमार सिंह, रमाशंकर सिंह कुशवाहा, क्लब के सचिव एसएम साहिल के अलावा रोट्रैक्ट क्लब से राहुल, मनीष कुमार सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाया। डॉ. दिलशाद आलम ने इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले दानदाताओं और समाजसेवियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज हमेशा ऐसे लोगों को याद रखता है, जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करते हैं। रोटरी क्लब द्वारा यह अभियान पहले भी चलाया जाता रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बक्सर शहर के अलावा चौसा, डुमरांव सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा।































































































