चरित्रवन में बगीचा होटल एंड रेस्टोरेंट का राजाराम जी महाराज ने किया उद्घाटन

0
184

-तेजी से विकसित हो रहे सोमेश्वर नाथ इलाके में अब लोगों को मिलेगा लुफ्त उठाने की जगह  
बक्सर खबर। शहर के चरित्रवन इलाके में सोमवार को भव्य रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। सफला एकादशी के दिन सीता राम विवाह आश्रम के महंत राजाराम जी महाराज ने इसका शुभारंभ किया। इसका नाम बगीचा होटल एंड रेस्टोरेंट रखा गया है। शहर के सोमेश्वर नाथ इलाके में मशहूर बगीचा लान है। यह उसी के परिसर में स्थित है। हालांकि उसमें प्रवेश करने के लिए दो मुख्य मार्गों से सीधा रास्ता है।

अगर आप आईटीआई मैदान की तरफ से जेल पाइन से रास्ते जाते हैं तो सीधे होटल में ही प्रवेश करेंगे। चाहे तो वामन मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग से भी यहां पहुंच सकते हैं। दोनो तरफ वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त स्थान भी है। अर्थात आफ फुर्सत के समय में यहां आकर ठहर भी सकते हैं और लजीज व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं। इसकी नीव रखी है पूर्व पार्षद योगेश राय व उनके भ्राता महंत संजय दास जी ने।

उद्घाटन के मौके पर पूर्व मंत्री व सवर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचन्द्र प्रसाद, मंत्री जमा खान, पूर्व मंत्री व विधायक संतोष निराला, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, प्रदीप राय, प्रमोद पांडेय, कल्लू राय, विजय मिश्रा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष केदार तिवारी, मदन दुबे, पार्षद विकास सिंह, शशी गुप्ता, शिक्षक नेता धनंज मिश्रा, मुक्तेश्वर शास्त्री, दीना ठाकुर, आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here