सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए सुनहरा मौका

0
350

डॉ. आंबेडकर कल्याण छात्रावास में मुफ्त रहने से लेकर मेंटरशिप की सुविधा                                                बक्सर खबर। जिला कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने उन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक बड़ा मौका दिया है, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग या अन्य राज्यों की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा पास कर ली है और आगे की तैयारी में जुटे हैं। अब ऐसे अभ्यर्थी डॉ. भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास में रहकर मुफ्त आवास, आर्थिक अनुदान, खाद्यान्न, और डिजिटल स्टडी सेंटर जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

आवेदक एससी या एसटी वर्ग का हो और बिहार का स्थायी निवासी, नामांकन के समय अधिकतम 35 वर्ष की आयु और आगामी परीक्षा में शामिल होने की पात्रता हो। छात्रावास में रहने वाले मेंटर भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्हें प्रतिदिन सुबह और शाम एक-एक घंटे अन्य छात्रों को सिविल सेवा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट https://scstonline.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here