जिला स्तर पर छाए प्रतिभा के रंग, जागरूकता के संदेश ने जीता दिल बक्सर खबर। 26 नवंबर को मनाए जाने वाले नशा मुक्ति दिवस को लेकर एमपी हाई स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। निबंध लेखन, वाद-विवाद और चित्रकला सभी प्रतियोगिताओं में इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान हासिल कर जिले में अपना परचम लहराया। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी सूची में एमपी हाई स्कूल के अधिकतर छात्रों का नाम शामिल है, जो नशा मुक्त समाज की दिशा में छात्र शक्ति की अहम भूमिका को दर्शाता है।निबंध लेखन में प्रथम: अदिति श्रीवास्तव — एमपी हाई स्कूल द्वितीय: मेन्शी कुमारी —एमपी हाई स्कूल तृतीय: अदिति कुमारी — नेहरू स्मारक हाई स्कूल
वाद-विवाद में प्रथम: सृष्टि वर्मा — एमपी हाई स्कूल द्वितीय: अंशु कुमारी —एमपी हाई स्कूल तृतीय: सब्या परवीन — नेहरू स्मारक हाई स्कूल चित्रकला में प्रथम: अनुष्का कुमारी —एमपी हाई स्कूल द्वितीय: पुष्पा कुमारी — एमपी हाई स्कूल तृतीय: सादिया परवीन — नेहरू स्मारक हाई स्कूल। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि यह सफलता बच्चों की मेहनत और नशामुक्त भारत के लक्ष्य को लेकर उनकी जागरूकता का परिणाम है। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने उम्मीद जताई कि 26 नवंबर को आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों से बच्चों और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।






























































































