हवाई सफर के सपने होंगे साकार, 28 नवम्बर को भर्ती

0
755

एयर होस्टेस, एविएशन और हॉस्पिटैलिटी में 17-26 आयु वर्ग के युवाओं को मौका                                          बक्सर खबर। जिला नियोजनालय के द्वारा 28 नवम्बर को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई मैदान के परिसर में आयोजित होगा। इस कैंप में फ्लाई वाइड एविएशन एकेडमी, पटना की ओर से युवाओं की ऑन स्पॉट चयन प्रक्रिया की जाएगी। चयन एविएशन एंड एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, एयर होस्टेस,होस्पिटैलिटी एवं रिटेल पदों के लिए होगी। पदों की संख्या: 50 वेतन: 17,000 से 25,000 उम्र सीमा: 17 से 26 वर्ष योग्यता: 12वीं पास/स्नातक + 06 माह का प्रशिक्षण

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जिनका अभी तक निबंधन नहीं है, वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं। जॉब कैम्प में किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। आवेदक अपने साथ बायोडाटा एवं आधार कार्ड लेकर पहुंचें। नियुक्ति की शर्तों की जिम्मेदारी नियोजक संस्था की होगी, जबकि नियोजनालय की भूमिका सिर्फ सुविधा प्रदाता की रहेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं और अपने सपनों को उड़ान दें।‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here