—-टीकाकरण नहीं होने से बढ़ा खतरा, कई पशुओं की मौत बक्सर खबर। जिला भर में खुरहा रोग तेजी से फैल रहा है। बीमारी की चपेट में आने से बड़ी संख्या में मवेशी बीमार पड़ रहे हैं, वहीं कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है। इलाज और टीकाकरण के अभाव में पशुपालक और किसान बेहद परेशान हैं। समाजसेवी सह सदर विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी यादव ने जिला पशुपालन विभाग की लापरवाही को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि हर साल सरकार इस रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाती है, लेकिन इस वर्ष विभाग पूरी तरह चुप बैठा है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात और गंभीर हो जाएंगे।
ओम जी यादव ने पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, बक्सर सदर को पत्र लिखकर कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तत्काल सहायता शिविर लगाए जाएं और खुरहा रोग से बचाव का टीका सभी मवेशियों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पशुपालक भयभीत हैं… उनके पशुओं की जान खतरे में है। विभाग अब भी नहीं जागा तो बड़े पैमाने पर नुकसान हो जाएगा। पशुपालक अरुण कुमार यादव का कहना है कि पशु ही उनकी कमाई और खेती का सहारा हैं। यदि यही बीमार पड़ गए, तो जीवन एवं जीविका दोनों पर संकट मंडराने लगेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत है और लोग प्रशासन से त्वरित एक्शन की मांग कर रहे हैं। पशुपालक उम्मीद भरी नजरों से प्रशासन की ओर देख रहे हैं कि कब टीकाकरण और रोकथाम का अभियान शुरू होगा और मवेशियों की जान बचेगी।


































































































