इस्कॉन के मनोहर दास प्रभु ने सुनाया वामन देव का दिव्य प्रसंग बक्सर खबर। शहर के इस्कॉन मंदिर द्वारा सोमेश्वर स्थान स्थित लवकुश प्रभु के आवास पर कियांशी माता के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य संकीर्तन और एकदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दिव्य संचालन श्रीमान मनोहर दास प्रभु जी ने किया। कथा के दौरान प्रभु जी ने मानव जीवन के महत्व को समझाते हुए कहा कि 84 लाख योनियों में मनुष्य योनि ही ऐसा अनुपम अवसर है, जिसमें भगवान की भक्ति कर जीवन का उद्धार किया जा सकता है।
उन्होंने आगे भगवान वामन देव की लीलाओं का रसपूर्ण वर्णन करते हुए भक्तों को प्रेरित किया। राजा बलि महाराज के चरित्र से सीख देते हुए प्रभु जी ने कहा कि बलि महाराज ने न सिर्फ अपना धन, बल्कि स्वयं को भी भगवान को समर्पित कर दिया। हमारे जीवन की हर वस्तु भगवान की देन है, इसलिए हर कार्य भगवान के प्रति समर्पण भाव से करना चाहिए। संकीर्तन, हरिनाम और कथा-रस से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों, श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
































































































