पंचकोशी मेला : ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, जानें कल किन रास्तों पर रहेगी रोक 

0
809

पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश, 13 नवंबर को सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक प्रभावी रहेंगे                        बक्सर खबर। प्रसिद्ध पंचकोशी परिक्रमा मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बक्सर पुलिस ने खास ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 13 नवंबर को सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर चारपहिया और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक या आंशिक प्रतिबंध रहेगा। ज्योति प्रकाश चौक से वीर कुंवर सिंह चौक केवल दोपहिया वाहनों को अनुमति होगी वही मॉडल थाना से नाथ बाबा पुल तक सभी बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

नगर थाना चौक से रामरेखा घाट रोड होते हुए पुराना सदर अस्पताल मार्ग आम वाहनों के लिए नो एंट्री। मुनीम चौक, जमुना चौक, ठठेरी बाजार, नगर थाना चौक मार्ग बंद रहेगा। सिंडिकेट से यमुना चौक मेन रोड होते हुए नगर थाना चौक मार्ग पर रोक लगाई गई है। मठिया पुल से मुनीम चौक तक चारपहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। चारपहिया वाहनों, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के लिए वैकल्पिक रूट बनाए गए है जो गोलंबर, बाईपास से ज्योति प्रकाश चौक होते हुए आईटीआई रोड से मठिया मोड़ और ज्योति प्रकाश चौक से अम्बेडकर चौक होते हुए इटाढ़ी गुमटी तक जाएंगे। एम्बुलेंस, रोगी और आवश्यक सेवाओं के वाहनों के लिए नो-एंट्री लागू नहीं होगी। रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री टिकट साथ लेकर ही निकलें ताकि पुलिस जांच में आसानी हो। नोट – सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बक्सर पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देश अपराह्न एक बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रभावी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here