-एक साल के विकास की हालत गंभीर, पटना रेफर
बक्सर खबर। पति के साथ आपसी विवाद को लेकर पत्नी ने जहर पी लिया। इतना ही नहीं उसने अपनी तीन संतानों को भी कीटनाशक पीला दिया। इस घटना में सबिता देवी (30 वर्ष), सात वर्षीय बेटी ज्योति व पांच वर्षीय पुत्र आकाश की मौत हो गई। एक वर्ष के विकास की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है। यह परिवार नया भोजपुर थाना के नया भोजपुर गांव के पूरब टोला का निवासी है। बच्चों के पिता सुनील कुमार राजमिस़्त्री का काम करते हैं। उन्होंने पूछने पर बताया यह मेरी तीसरी पत्नी है।
ज्योति पहली पत्नी की पुत्री थी। उसकी मौत भी इस घटना में हो गई है। सूचना के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम की है। जब सबिता और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो घर वाले उन्हें लेकर नजदीक के अस्पताल गए। लेकिन, मामला संदिग्ध होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के उपरांत सबिता व उसके दो बच्चों ज्योति तथा आकाश को मृत घोषित कर दिया। लगभग 12 माह के विकास को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर किया गया। इस संबंध में पूछने पर सदर अस्पताल के चिकित्सक सरस्वतीचन्द्र मिश्रा ने बताया ऐसा प्रतीत हो रहा है। इन सभी ने कीटनाशक पी लिया है।
तीन की मृत्यु तो यहां आने से पहले ही हो गई थी। घटना की वजह क्या है। यह जानने के लिए नया भोजपुर के थानाध्यक्ष से पूछा गया। उन्होंने कहा, जांच के लिए एक टीम उसके घर पर गई थी। लेकिन, वहां कोई नहीं मिला। सभी लोग अस्पताल गए हैं। हम लोग इसकी गहन जांच कर रहे हैं। पूछताछ के लिए एक टीम बक्सर सदर अस्पताल भी भेजी गई है। हालांकि नया भोजपुर की टीम आने से पहले नगर कोतवाल मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और वहां चिकित्सकों से बात कर बीमार बच्चे को पटना भेजने में मदद की।
































































































