सुरक्षा व्यवस्था पर रहा जोर, अभिकर्ताओं ने जताया संतोष बक्सर खबर। आगामी मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं के लिए की गई सुविधाओं तथा बज्रगृह परिसर की समग्र तैयारी का बारीकी से जायजा लिया। डीएम विद्यानंद सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे सतर्क निगरानी बनाए रखें और किसी भी स्थिति में सुरक्षा में चूक न होने पाए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और काउंटिंग दिवस तक पूर्ण पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान डीएम व एसपी ने राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से संवाद भी किया। अभिकर्ताओं ने प्रशासन द्वारा की गई मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शी प्रणाली पर संतोष जताया। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने बताया कि बज्रगृह परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है। अंदरूनी और बाहरी परिधि में निरंतर गश्त और निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतगणना दिवस तक हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी, और सुरक्षा बल हर पल चौकन्ना रहेगा।

































































































