देवोत्थान एकादशी पर जगमगाया परिसर, भक्तों ने किया कीर्तन व आरती बक्सर खबर। नगर के सुमेश्वर स्थान स्थित वामन भगवान मंदिर परिसर में शनिवार की शाम भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने किया। गंगा तट पर स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में श्रद्धालुओं ने एक हजार एक सौ दीप जलाकर परिसर को रोशनी से जगमगा दिया। दीपों की मनमोहक छटा से पूरा मंदिर परिसर दिव्यता से आलोकित हो उठा।
मंच के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह के शयन के बाद जागते हैं। इस दिन तुलसी विवाह और शालिग्राम पूजा का विशेष महत्व होता है। इसके साथ ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत मानी जाती है। उन्होंने कहा कि तुलसी पूजा से घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। यह वातावरण को शुद्ध करती है और वास्तु दोषों को भी दूर करती है। पूजा-अर्चना पुजारी सत्येंद्र चौबे के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कीर्तन और आरती में भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रकाश पांडेय, कमलाकर ओझा, विद्याशंकर चौबे, रामनाथ सिंह, आरबी सिंह, सरोज तिवारी, अखिलेश पांडेय, प्रियव्रत दूबे, अवधेश चौबे, बीरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र पाठक समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
































































































