‌‌‌ मनोज तिवारी के रोड शो में राजद के झंडे लेकर हंगामा, हो सकती थी मोकामा जैसी घटना

0
945

– हंगामे के बाद निर्वाचन आयोग से शिकायत, जांच में जुटी पुलिस, संदिग्धों की तलाश जारी
बक्सर खबर। दिल्ली के सांसद व भाजपा नेता मनोज तिवारी शनिवार को रोड शो करने डुमरांव आए थे। इस दौरान कृष्णाब्रह्म थाना के अरियांव गांव के समीप अजीब स्थिति पैदा हो गई। सड़क किनारे खड़े लगभग 25-30 युवक काफिले को रोकने का प्रयास करने लगे। राजद जिंदाबाद के नारे लगाए और जदयू प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर भी फाडे। लेकिन, इस हंगामे के मध्य जदयू के सदस्यों ने बड़ी ही समझबूझ से काम लिया।

अन्यथा यहां भी काफिले में बचने और भागने अथवा आक्रोश आने की स्थिति में मोकामा की तरह घटना हो सकती थी। यह बात बक्सर आने के बाद स्वयं मनोज तिवारी ने भी मीडिया से कही। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है। हमें इस तरह के हंगामे की सूचना मिली है। वहां कोई अनहोनी तो नहीं हुई। लेकिन, विधि व्यवस्था के लिए खतरा बनने वालों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। लेकिन, राजनीति हंगामें का कारण बने युवाओं ने जो हरकत की है। वह राजद की छवीं को चुनाव में नुकसान पहुंचाने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here