गौरीशंकर मंदिर में मनाया गया आदर्श तुलसीकृत रामायण पूजा का 92वां वार्षिकोत्सव

0
74

दुगोला गायन में प्रद्युम्न परदेशी और रोशन राज के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला                                           बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मंगलवार की रात्रि में सोहनी पट्टी स्थित गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में आदर्श तुलसीकृत रामायण पूजा समिति का 92वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयंत श्रीवास्तव ने की, जबकि मंच संचालन चक्रवर्ती चौधरी और डॉ. दिलीप कुमार सिन्हा ‘गुरु लाल’ ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आयोजित दुगोला गायन प्रतियोगिता में व्यास प्रद्युम्न परदेशी और व्यास रोशन राज के बीच शानदार मुकाबला हुआ। दर्शकों ने पूरी रात तक गीत-संगीत का आनंद लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. मेजर पीके पांडेय, तथागत हर्षवर्धन, आनंद मिश्र एवं राजेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष जयंत श्रीवास्तव ने फूल-माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। समारोह में मुन्ना पाठक, सुरेंद्र मिश्र, काशी नाथ राय, बमबम पाठक, सुशील खरवार, बालेश्वर चौधरी, मोहन ठाकुर, सुजीत सिन्हा, श्रीकांत तिवारी, नगीना पाल, मिंटू पांडेय, मनु पाठक, ददन चौधरी, डॉ. संतोष कुमार, सतीश सिन्हा, दीना यादव, बूढ़ा यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सराहनीय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here