दवा, दूध और दातून से की व्रतियों की सेवा, हेल्प डेस्क से सैकड़ों श्रद्धालुओं को मिली मदद बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी ने सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की। शहर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट और सती घाट पर रेडक्रॉस की ओर से विशेष सेवा केंद्र और हेल्प डेस्क लगाए गए, जहां सैकड़ों छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को दवा, प्राथमिक उपचार, दूध और दातून जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी के नेतृत्व में पूरी टीम दिनभर घाटों पर सक्रिय रही। उन्होंने बताया कि हर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेडिकल किट और प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
हेल्प डेस्क के माध्यम से पांच बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया, जिससे घाटों पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। सेवा शिविर में सदर एसडीएम अविनाश कुमार भी पहुंचे और रेडक्रॉस की इस पहल की सराहना की। इस दौरान सोहन सिंह, दीपक अग्रवाल, इफ्तेखार अहमद, अधिवक्ता सुरेश संगम, मोहम्मद जमाल अहमद, दिनेश जायसवाल, एम. आलम बुलबुल, अनुराग कुमार, संतोष कुमार और अवधेश कुमार सहित रेडक्रॉस के कई सदस्य लगातार सेवा में जुटे रहे।


































































































