छठ पर्व पर बदलेगा ट्रैफिक रूट, दिशा-निर्देश जारी

0
631

27 से 28 अक्टूबर तक कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध                                                                   बक्सर खबर। आगामी छठ पूजा के अवसर पर जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से मंगलवार को विशेष यातायात संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। छठ पर्व के दौरान भीड़भाड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। 27 से 28 अक्टूबर तक इन मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश वर्जित/प्रतिबंधित 1. ज्योति चौक से थाना चौक तक — केवल दोपहिया वाहन को अनुमति 2. थाना चौक से नाथ बाबा पुल तक — पूर्ण प्रतिबंध। 25 से 28 अक्टूबर तक 3. थाना चौक से रामरेखा घाट तक 4. मुनिम चौक से जमुना चौक, ठठेरी बाजार होते हुए थाना चौक तक 5. सिंडिकेट से जमुना चौक तक 6. मठिया पुल से जमुना चौक तक

चारपहिया वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग: गोलम्बर बाईपास – ज्योति चौक – आईटीआई रोड – मठिया मोड़ – दानी कुटिया – गोलम्बर – अम्बेडकर चौक – इटाढ़ी गुमटी मार्ग का उपयोग करें। ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के लिए निर्धारित रूट: 1. गोलम्बर बाईपास – ज्योति चौक – स्टेशन तक 2. ज्योति चौक – आईटीआई रोड – नाथ बाबा नहर मार्ग होते हुए ज्योति चौक तक 3. ज्योति चौक – अम्बेडकर चौक – बाजार समिति – नई बाजार – मठिया मोड़ तक। रोगी वाहन, एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों से अपील है कि वे अपने साथ रेलवे टिकट अवश्य रखें। 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों की एंट्री पूर्णतः बंद रहेगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here