नगर परिषद कार्यालय पर जताया विरोध, आश्वासन के बाद लौटे काम पर बक्सर खबर। मंगलवार को सफाई कर्मियों का सब्र आखिर टूट गया। पूर्व में अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद बक्सर को ज्ञापन देने के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज सफाई कर्मियों ने आज सुबह से ही कामकाज ठप कर दिया। गुस्से में आए सफाई कर्मी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। स्थिति को संभालने के लिए स्वच्छता पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मियों की बात सुनी। वार्ता में सफाई कर्मियों के नेता संजय शर्मा और युवा नेता अखिलेश ठाकुर समेत सभी कर्मी मौजूद रहे।
स्वच्छता पदाधिकारी ने कर्मियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी जायज मांगें पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मजदूरी वृद्धि का प्रस्ताव बोर्ड से स्वीकृत कराया जाएगा और आचार संहिता समाप्त होते ही लागू किया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर सुनिश्चित की जाएगी। पीएफ की राशि की जांच कर खातों में जमा कराने का भी आश्वासन दिया गया।

अधिकारी के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार खत्म कर दिया और अपने काम पर लौट गए। हालांकि सुबह से लेकर खबर लिखे जाने तक शहर की कई सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा रहा। ठठेरी बाजार, मेन रोड, गोला बाजार रोड और यमुना चौक रोड पर जगह-जगह कचरे के ढेर दिखे, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
































































































