महिलाओं और युवा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी, राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची बक्सर खबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में मंगलवार को जिले की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई और पंजीकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई। बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू, लोजपा रामविलास, रालोसपा, भाकपा, भाकपा माले के प्रतिनिधि मौजूद थे।
1 अगस्त को जारी प्रारूप मतदाता सूची की तुलना में 30 सितम्बर को जारी अंतिम सूची में जिलेभर में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विधानसभा वार अंतिम मतदाता आंकड़े- ब्रह्मपुर विधानसभा : पुरुष 1,80,839, महिला 1,60,539, तृतीय लिंग 02, कुल 3,41,380 बक्सर विधानसभा : पुरुष 1,50,063, महिला 1,35,477, तृतीय लिंग 04, कुल 2,85,544 डुमरांव विधानसभा : पुरुष 1,70,513, महिला 1,51,196, तृतीय लिंग 03, कुल 3,21,712 राजपुर (अ.जा.) विधानसभा : पुरुष 1,75,232, महिला 1,59,745, तृतीय लिंग 02, कुल 3,34,979 इस तरह जिले में कुल मतदाता संख्या बढ़कर 12 लाख 83 हजार 615 हो गई है।
डीएम ने बताया कि इस बार विशेष ध्यान 18-19 आयु वर्ग और महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर दिया गया है। सूची में नए युवा वोटरों की अच्छी-खासी संख्या जुड़ी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का अवलोकन संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला कार्यालय में किया जा सकता है।