कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप सामंतों के समर्थन में दलित विरोधी रवैया बक्सर खबर। शहर में शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध मार्च निकालकर सदर एसडीएम पर दलित विरोधी और सामंत समर्थक होने का आरोप लगाया। माले नेताओं ने कहा कि एसडीएम ने साजिश के तहत पार्टी कार्यकर्ता रामकुमार राम को धारा 107 में जेल भेज दिया है। स्टेशन से शुरू हुआ जुलूस स्टेशन रोड होते हुए अंबेडकर चौक और फिर ज्योति प्रकाश चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा-माले जिंदाबाद, सामंतों के पक्षधर एसडीएम मुर्दाबाद, लोकतंत्र पर हमला बंद करो, रामकुमार राम को रिहा करो के नारे लगाए ।
सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि इंदरपुर निवासी रामकुमार राम ने सामंती प्रवृत्ति के विजय बहादुर सिंह के जुल्म का विरोध किया था। इसके बाद विजय बहादुर के रिश्तेदार सिकरौल थाना अध्यक्ष ने एसडीएम के साथ मिलकर साजिश रची और रामकुमार को जेल भेज दिया। नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि रामकुमार के अधिवक्ता के साथ भी कोर्ट में दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें धमकाया गया। प्रतिरोध मार्च के माध्यम से माले कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन से मांग की रामकुमार राम को तुरंत रिहा किया जाए। बक्सर एसडीएम को बर्खास्त कर अनुसूचित जाति उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो। अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की जाए। कानून तोड़ने वाले अधिकारियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाए।

विरोध मार्च का नेतृत्व आरवाईए संयोजक राजदेव सिंह ने किया। साथ ही नगर सचिव ओमजी, अखिलेश ठाकुर, वीरेंद्र जी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, कन्हैया पासवान और खेत मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। दर्जनों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला।