रेलयात्री समिति ने फूल-माला और प्रसाद देकर किया अभिनंदन बक्सर खबर। उत्तर बिहार के जोगबनी से चलकर एरोड, तमिलनाडु तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह करीब डेढ़ घंटे की देरी से रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची। ट्रेन जैसे ही करीब 3 बजकर 30 मिनट पर प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी, रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने फूल-माला पहनाकर लोको पायलट और ट्रेन का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का प्रसाद ‘लड्डू’ भी वितरित किया गया। समिति के संयोजक नागेंद्र मोहन सिंह, अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पाठक, संदीप कुमार राय, प्रभु मिश्रा, मनीष भारद्वाज, निर्मल केशरी, सोनू दुबे, हर्षद सिंह, दीपनारायण राम समेत स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ जवान और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इधर 15 सितंबर को समिति द्वारा किए गए रेल रोको आंदोलन को लेकर स्टेशन प्रबंधक ने 9 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस (नंबर 1518/25) दर्ज कराया है। समिति का आरोप है कि यह कदम किसी दबाव में उठाया गया है और आंदोलन के दौरान हुए समझौते का खुला उल्लंघन है। संयोजक नागेंद्र मोहन सिंह ने कहा कि हमें डराने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा समिति के कार्यकर्ताओं को “असामाजिक तत्व” बताकर आवेदन दिया गया है, जो सामाजिक शुचिता के खिलाफ है। उन्होंने साफ कहा कि ट्रेन के ठहराव की मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा और किसी भी साजिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा।