छात्रों को शिक्षा, संस्कृति और जीवन मूल्यों का मिला संदेश

0
42

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में इंडक्शन कार्यक्रम सम्पन्न                                                                    बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को न सिर्फ कॉलेज की पढ़ाई-लिखाई से जोड़ना था, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक, खेलकूद और जीवन मूल्यों से भी परिचित कराना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। प्राचार्य डॉ. प्रो. राम नरेश राय के मार्गदर्शन में डीन एकेडमिक डॉ. एके तिवारी ने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों की रूपरेखा से अवगत कराया। पहले दिन इंडक्शन के दौरान छात्रों को परीक्षा प्रणाली, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट, पुस्तकालय परिचय, एंटी-रैगिंग शपथ, वर्चुअल कैंपस टूर, योग-ध्यान, मानसिक स्वास्थ्य, हेल्थ टॉक, स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक क्लबों की जानकारी दी गई।

दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों की विशेषताओं से छात्रों को परिचित कराया। साथ ही, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी और इस्कॉन सोसायटी जैसी संस्थाओं ने विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा और जीवन मूल्यों पर प्रेरक संदेश दिए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा काशी के प्रख्यात कथावाचक डॉ. पुण्डरीक शास्त्री जी महाराज का व्याख्यान। उन्होंने “प्राचीन शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा” विषय पर छात्रों को संबोधित किया। भागवत और रामकथा के अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस विद्वान ने अपने सारगर्भित विचारों और भजनों से युवाओं को भारतीय संस्कृति और आधुनिक जीवन मूल्यों से जोड़ने का प्रेरक संदेश दिया। अंत में, डॉ. अंजनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्राध्यापकों और स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में दो दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here