सनातन जोड़ो यात्रा: विश्वामित्र सेना की तीसरे चरण की भव्य पदयात्रा बक्सर खबर। धार्मिक आस्था और एकता का संदेश लेकर सोमवार को विश्वामित्र सेना ने “सनातन जोड़ो यात्रा” का तीसरा चरण निकाला। यात्रा का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे प्रधान कार्यालय से हुआ और दिनभर कई गांवों से गुजरते हुए शाम 4:30 बजे उपाध्यायपुर–पांडेयपुर में आयोजित विशाल सभा के साथ समापन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा, “अगर बक्सरवासी अपने अधिकार और विरासत को पहचान लें तो यह पावन धरती अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित हो सकती है।” उनके इस आह्वान पर सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से समर्थन जताया।
यात्रा पड़री, दहिवर, रामोबरिया, मझरियां, दुधारचक, बड़कागांव, डेसरडीह, दुल्लेहपुर और सोनवर्षा समेत कई गांवों से होकर गुजरी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह मंदिरों में पूजा-अर्चना की। रामोबरिया के शिव मंदिर, मझरियां के वनदेवी मंदिर और सोनवर्षा के काली मंदिर व बजरंगबली मंदिर में विशेष पूजा की गई, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

इस तीसरे चरण ने पहले दो चरणों की सफलता को और आगे बढ़ाते हुए श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और जोश भर दिया। यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि इस आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक एकता का संदेश दिया बल्कि सनातन संस्कृति के प्रति लोगों की आस्था को भी और मजबूत किया। यात्रा की सफलता पर विश्वामित्र सेना ने सभी श्रद्धालुओं और ग्रामीण जनता का आभार जताया। सेना की ओर से कहा गया कि “सभी ने तन-मन-धन से सहयोग कर इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।”































































































