पुल- सड़क निर्माण की मांग, अफसरशाही और भ्रष्टाचार पर बरसे नेता बक्सर खबर। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बलुआ-निमेज पुल के पास राष्ट्रीय जनता दल का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी रहा। राजद नेताओं और ग्रामीणों ने सरकार पर जुमलेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जबकि भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर है। धरने की अध्यक्षता कर रहे राजद नेता संतोष मुखिया ने कहा कि “बिहार में डबल इंजन की सरकार आने के बाद गरीब, मजदूर और महिलाएं लगातार दमन झेल रहे हैं। छोटे अस्पतालों में डॉक्टर तक नहीं मिलते और बेटियों की पढ़ाई के लिए कोई सरकारी महाविद्यालय भी नहीं है।”
उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 साल सत्ता में रहने के बाद भी क्षेत्र की जनता को केवल समस्याएं ही मिली हैं। धरने में मैनेजर यादव, मुना सिंह, रामदयाल सिंह, बिहारी यादव, ठाकुर यादव, केदार सिंह, कंडी रजक, श्रीकृष्ण राम, बला साह, आत्मा सिंह, शशि भूषण चौबे, अजीम मियां, जीवानंद गोंड समेत ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शशि राय ने किया। धरना स्थल से राजद नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

































































































