अधिकारियों और जवानों ने विभिन्न रेलवे क्षेत्रों में चलाए जागरूकता अभियान बक्सर खबर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की ओर से रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और आम नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को ट्रेनों पर पत्थरबाजी एवं एसीपी अर्थात आकस्मिक चेन पुलिंग जैसी घटनाओं के नुकसान से अवगत कराया गया। अभियान के तहत आरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने रघुनाथपुर–टूड़िगंज रेलखंड के बीच खेल रहे नौजवानों से बातचीत कर उन्हें पत्थर न चलाने की नसीहत दी। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को भी यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
आरपीएफ ने बताया कि ट्रेन पर पत्थर चलाने से न सिर्फ यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान होता है। वहीं, चेन पुलिंग की घटना से ट्रेनों की समयपालन व्यवस्था बिगड़ती है और यात्रियों को असुविधा होती है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें। साथ ही नौजवानों से आग्रह किया कि खेल-खेल में की गई पत्थरबाजी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।































































































