——-कलवार जागृति मंच ने मनाई भगवान बलभद्र जयंती बक्सर खबर। नया बाजार स्थित एक निजी बैंकेट हाल में कलवार जागृति मंच की ओर से भगवान बलभद्र जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वही जाति या वर्ग आगे बढ़ता है जो सत्ता और राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करता है। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि समाज तभी प्रगति करेगा जब हमारी बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ेंगी।
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य वर्धन ने कहा कि कोई भी समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक वह एकजुट होकर अपनी कमजोरियों और कुरीतियों पर विजय न पा ले। सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विनोद प्रसाद ने बच्चियों को उच्च शिक्षा देकर सशक्त बनाने पर बल दिया। वहीं, डॉ. सावित्री कुमारी ने महिला सशक्तिकरण और समाज में बराबरी की भागीदारी का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ. प्रो. अरुण मोहन भारवि ने की, जबकि मंच का संचालन सुरेश संगम जायसवाल ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. भारवि ने कहा कि राजनीति में कुर्सी के लिए खींचातानी होती है, लेकिन सामाजिक सेवा में कुर्सी खुद ही एक-दूसरे को सौंप दी जाती है।

समारोह में 30 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले दो दर्जन लोगों को भी मंच से सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 25 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को भी मंच से सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सामूहिक प्रीतिभोज के साथ हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर समाजिक एकता का परिचय दिया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रामनारायण प्रसाद, गणेश प्रसाद, बसंत कुमार, बबन शाह, ललन साह, श्रीचंद भगत, मनोज कुमार, ओमप्रकाश, कलकल जी, शिवजी प्रसाद, शिव प्रसाद साव, रघुनाथ जी, रामजी प्रसाद, सोना लाल, देवनारायण प्रसाद, राजशेखर पप्पू जी, शंकर प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद मुन्ना जी, कमलेश महाजन, सनी कुमार, छट्ठू प्रसाद, गोविंद प्रसाद सहित कई अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।