मांगें पूरी नहीं हुई तो 31 अगस्त से पटना में धरना, गोली-बंदूक जमा करेंगे जवान बक्सर खबर। बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। अध्यक्ष कामेश्वर चौधरी और सचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में होमगार्ड कार्यालय से सैकड़ों गृहरक्षकों ने मार्च निकाला। बाजार समिति रोड से अंबेडकर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार विरोधी नारे लगाए। इसके बाद जिलाधिकारी को अपनी 21सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
मुख्य मांगे: 1. भत्ता और सुविधाएं – सुप्रीम कोर्ट व पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में गृह रक्षकों को कर्तव्य भत्ता, महंगाई भत्ता और पुलिस जैसी अन्य सुविधाएं दी जाएं। 2. महिला गृहरक्षक का हक – ड्यूटी पर रहने के बावजूद महिला गृहरक्षकों को सिर्फ दो छुट्टी मिलती है, इसे बढ़ाने के साथ ही मातृत्व अवकाश और विशेष अवकाश दिया जाए। 3. सेवानिवृत्ति लाभ – सेवानिवृत्त गृहरक्षकों को बिना किसी शर्त के कम से कम पांच लाख रुपये सेवा-निवृत्ति लाभ दिया जाए। 4. अनुग्रह अनुदान – वर्तमान में चार लाख की राशि बढ़ाकर दस लाख की जाए। 5. कर्तव्य पर मृत्यु/अपंगता – ड्यूटी के दौरान शहीद या अपंग होने पर आश्रित को नौकरी दी जाए और इलाज के दौरान पूरा भत्ता मिलता रहे। सहित कुल 21 मांगें वर्षों से लंबित है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो 31 अगस्त को पटना के गर्दनीबाग में केंद्रीय कमेटी की बैठक के दौरान सभी गृहरक्षक अपनी गोली-बंदूक जमा कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।