—–निरीक्षण में लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश बक्सर खबर। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस कप्तान शुभम आर्य मंगलवार की शाम नगर थाना पहुंचे। करीब ढाई घंटे तक चली समीक्षा में एसपी ने लंबित कांडों की फाइलें खंगालते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा कि सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई कर उद्भेदन किया जाए। एसपी ने बताया कि बीते माह निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में नगर थाना की पुलिस पीछे रह गई थी, जिसके लिए थानाध्यक्ष को चेतावनी दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में दिए गए टारगेट पूरे हों और सभी मामलों का निष्पादन पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से हो।
गौरतलब है कि अगस्त महीने में नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कवलदह पार्क, वैष्णवी होटल के पास, विशाल मेगा मार्ट परिसर, बड़ी बाजार समेत कई इलाकों से बाइक चोरी हो चुकी है। वहीं डीएम आवास के सामने भी दो अलग-अलग चोरी की वारदात हुई थी। इन मामलों का अब तक उद्भेदन नहीं हो सका है। शहरवासियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों से लोग परेशान हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। एसपी के सख्त रुख से अब माना जा रहा है कि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा होगा और अपराधियों पर शिकंजा कसेगा।